निवेश के रूप में अच्छे शेयर खरीदना हमेशा विवेकपूर्ण होता है। इसलिए अडवाइज़री मंडी आपके लिए विकास और आय का बेहतरीन संयोजन लेकर आए हैं। जल्द ही यह अपने उपयोगकर्ताओं को बचत और निवेश के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। अडवाइज़रीमंडी डॉट कॉम- जो निवेशकों और कारोबारियों के लिए भारत का सबसे बड़ा आधुनिक तकनीक-उन्मुख निवेश मंच है, अपने नए उद्यम इन्वेस्ट 19 का लॉन्च करने जा रहा है। भारत में बचत और निवेश के रूझानों को गति प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि देश में बचत और निवेश को बढ़ावा देना समय की मांग है। ऐसे में यह मंच वित्तीय प्रतिभूतियों में लोगों द्वारा निवेश के तरीके और उनकी सोच में बदलाव ला सकता है। यह प्लेटफाॅर्म निवेश के अनुभव को ऑनलाईन शॉपिंग की तरह सहज बनाने के लिए तत्पर है।
जैसा कि नाम से ज्ञात होता है ‘इन्वेस्ट 19’ एक ऐसा निवेश केन्द्र होगा जो लोगों को उनकी निवेश क्षमता, जोखिम लेने की क्षमता और निवेश के समय के आधार पर निवेश के विकल्प उपलब्ध कराएगा। यह अगली पीढ़ी का टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो एआई और डेटा साइन्स का संयोजन है और प्रविष्टि स्तर के निवेशकों के लिए निवेश को आसान बनाता है, उन्हें निवेश के लिए बेहतर फैसला लेने में मदद करता है। अब तक ज़्यादातर लोग स्टॉक मार्केट से दूरी बनाकर रखते थे, हालांकि निवेश के इस विकल्प ने इन सालों के दौरान मुद्रास्फीती के अनुसार समायोजित रिटर्न दिया है। निवेश का कोई भी विकल्प जो मुद्रास्फीती के अनुसार समायोजित रिटर्न न दे सके, वह अच्छा विकल्प नहीं है। यह विकल्प लम्बी अवधि में अच्छा रिटर्न देता है।
इन्वेस्ट 19 के लॉन्च के बारे में बात करते हुए महक तोमर, सीईओ, इन्वेस्ट 19 डॉट कॉम ने कहा, ‘‘इन्वेस्ट 19 सम्पत्ति प्रबंधन केलिए स्टॉक की स्वीकार्यता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। स्टॉक में निवेश का यह नया प्लेटफॉर्म निवेश को आसान बनाएगा और निवेशकों के भावी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्टॉक की बात करें तो भारतीय निवेशकों की भागीदारी बेहद कम मात्र 2.5 फीसदी है, जबकि चीन और यूएसए की भागीदारी 10-15 फीसदी है। इसका अर्थ यह है कि 2-2.5 फीसदी से भी कम भारतीय परिवार स्टॉक में निवेश करते हैं। इसीलिए हमने इन्वेस्ट 19 की शुरूआत का फैसला लिया, जो सुनिश्चित कर सकता है कि हर व्यक्ति अपनी भावी वित्तीय उद्देश्यों को पूरा कर सके।’’
‘‘यह उद्यम उद्योग जगत को प्रोत्साहन देगा तथा इनोवेशन, स्मार्ट निवेश प्रथाओं, सम्पत्ति प्रबंधन के माध्यम से स्टॉकब्रोकर्स, सम्पत्ति प्रबंधन कंपिनयों और अनुसंधान सदनों के लिए मददगार साबित होगा। साथ ही प्रविष्टी स्तर के निवेशकों के लिए निवेश को सुगम बनाएगा।’’ श्रीमति तोमर ने कहा।
इस अवसर पर कोशलेन्द्र सिंह सेंगर (संस्थापक एवं सीईओ), अडवाइज़री मंडी डॉट कॉम ने कहा, ‘‘हाल ही में हमने स्विट्ज़रलैण्ड के ईएसटी ग्रुप से 36 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने भारतीय बाज़ार में नई वित्तीय प्रणाली के निर्माण के लिए ईएसटी ग्रुप के साथ सामरिक साझेदारी भी की है।’’
उन्होंने कहा ‘‘अडवाइज़री मंडी डॉट कॉम और ईएसटी ग्रुप देश में, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। यह वित्तीय प्रणाली उद्योग जगत के सभी हितधारकों यानि निवेशकों, स्टॉकब्रोकर्स और अनुसंधान सदनों की समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होगी।’’